मंदसौर  में 2 माह से फरार बदमाश गिरफ्तार, फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लड़कियों को करता था बदनाम 

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
मंदसौर  में 2 माह से फरार बदमाश गिरफ्तार, फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लड़कियों को करता था बदनाम 

कमलेश सारडा, MANDSAUR. मंदसौर में फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी में नाम बदलकर लड़कों से अश्लील बातचीत करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसी के साथ आरोपी लड़कियों से भी अश्लील बातचीत करता था। पुलिस ने शिकायकर्ता की शिकायत पर आरोपी को 2 महीने बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।



एसपी ने टीम का किया गठन



पीड़ित ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के बाद मामले के संबंध में सीएम हेल्पलाईन पर भी शिकायत की। इसके बाद एसपी ने मामले में संज्ञान लिया और टीम का गठन किया। एसडीओपी गरोठ के नेतृत्व में टीम बनाई गई। जिसमें टीआई कमलेश सिंगार, उपनिरीक्षक भारत कटारा समेत आरक्षक और साइबर शाखा के अधिकारी शामिल रहे। 



बस स्टैंड के पास आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार



इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी की सरगर्मी से तलाश की। वहीं  पुलिस ने 2 महीने से फरार आरोपी स्वपनिल पिता अनिल कुमार मंडीवाल, मंडीदीप रायसेन निवासी को गरोठ कोर्ट में न्यायालय के आस-पास जमानत कराने के उदेश्य से घुमता हुआ बस स्टैंड के पास धरदबोचा। पुलिस के मुताबिक एसबीआई बैंक में क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करता था। जहां से वो लडकियों के मोबाईल और फोटो लेकर फर्जी आईडी बनाकर फोटो अपलोड कर बातें करता था। लड़कियों को बदनाम करता था। 



आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया



आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे रिमांड पर लिया। पुलिस ने लेकर आरोपी का मोबाईल जब्त कर लिया है। पुलिस उससे फर्जी आईडी के संबंध में पूछताछ कर रही है।  


MP News सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने वाला गिरफ्तार मंदसौर में फर्जी आईडी बनाने वाला गिरफ्तार मंदसौर में साइबर क्राइम arrested for spreading obscenity on social media fake ID maker arrested in Mandsaur Cyber ​​crime in Mandsaur एमपी न्यूज
Advertisment